बिजनौर में फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोपित गिरफ्तार
बिजनौर में सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलसि ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है।
दरअसल जिले में एक सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ एक पोस्ट वायरल की जा रही थी। मामला बिजनौर के बढ़ापुर थानां क्षेत्र का है। जहां का रहने वाला एक शख्स धार्मिक भावनाये भड़काने के उद्देश्य से हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर रहा था। बढ़ापुर पुलिस ने सोशल मीडिया सेल से पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कराई। जांच में पुलिस ने कपिल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में में बढ़ापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 45/22 धारा 295ए/505 भादवि व धारा 66 आइटी एक्ट कपिल कुमार सागर के खिलाफ दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में एसओ बढ़ापुर अनुज तोमर का कहना है कि फेसबुक आईडी से हिन्दू देवी देवताओं के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।