अपराधउत्तर प्रदेश
भैंस बेचने की रकम के विवाद में भाई-भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, आरोपी फरार
फतेहपुर। भैंस बेचने की रकम के विवाद में गुरुवार दोपहर सगे भाई ने तीन साल के मासूम भतीजे के सामने भाई-भाभी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर मौके से भाग गया। एसपी ने जांच के बाद सगे भाई के हत्या करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बताया कि खेत-खलिहान व संपत्ति का विवाद हर परिवार में होता है। इस खानदान में भाइयों के बीच अनबन, किसी विनाश से कम नहीं है। पहले पिता की हत्या का कलंक सबसे छोटे बेटे शिवम पर लगा। धर्मेंद्र व रोली की हत्या का कलंक भाइयों शुभम, बूंदी, मां कृष्णावती, बहनों सोनी व नीलम व दामाद बबलू पर लगा है।