अवंतिका एक्सप्रेस का AC कोच बना ‘वाटरफॉल’, कांग्रेस के वीडियो शेयर करने पर रेलवे ने दिया ये जवाब
मध्य प्रदेश के इंदौर से मुंबई के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, बारिश के दौरान ट्रेन के सेकेंड AC कोच की छत झरना बन गई। कोच की छत से बारिश का पानी अंदर गिरने लगा। जबतक बारिश होती रही, पानी कोच के अंदर भरता रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।घटना 24 जून की है जब ट्रेन मुंबई से इंदौर आ रही थी।
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा,” काश झूठे और खोखले प्रचारों की जगह रेलवे में सच में काम हुआ होता। झंडी दिखाने वाले रेल मंत्री अभी विदेश में हैं, नाम वाले रेल मंत्री ध्यान दें।”
वीडियो वायरल होने के बाद, रेलवे ने मामले को संज्ञान में लिया है। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं लेकिन इस मामले पर समाचार लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ट्विटर पर शिकायत पर प्रतिक्रिया करते हुए वेस्टर्न रेलवे ने लिखा,” घटना 24 जून को मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस की है। गाडी के इंदौर पहुंचने पर चेकिंग की गई जिसमें पता चला कि कोच में कुछ दिक्कत है। मामले में जांच के बाद विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।”