लखनऊ में किन्नर बनकर युवक कर रहा था वसूली, खबर सुनकर पहुंचे किन्नरों ने किया यह हाल
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फर्जी किन्नर बनकर रंगदारी वसूलने वाले एक युवक को महंगा पड़ गया. इसके बाद सूचना पर पहुंचे किन्नरों के एक समूह ने उसे पकड़ लिया, पीटा और कार में बिठा लिया। इस दौरान वहां काफी लोग जमा हो गए। हालांकि कुछ दूर जाकर वे वहां से चले गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है। मामले की जांच की जा रही है।
फैजाबाद रोड व कामता के समीप दुकानों पर रुकी बसों के यात्रियों से पैसे की मांग करने वाले युवक के साथ किन्नरों के समूह ने मारपीट कर दी. इसके बाद युवक को पकड़कर जबरन कार नंबर यूपी 32 जीएच 0483 में ले गए। थाना प्रभारी चिनहट ने बताया कि यह युवक फर्जी किन्नर हुआ करता था और दुकानों पर पैसे मांगता था। अश्लीलता से इंकार करने के साथ-साथ। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक किन्नर समुदाय की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसको लेकर कई दिनों से शिकायतें आ रही थीं। इस सूचना पर वह मटियारी चौराहे के पास पकड़ा गया। किन्नरों का कहना था कि इस तरह की हरकतों से किन्नर समाज को बदनाम किया जा रहा है. अगर समय रहते इसे सबक नहीं सिखाया गया तो ऐसे लोग ऐसे ही लोगों को धमका कर रंगदारी वसूलते रहेंगे। जल्द ही थाने में शिकायत कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि यह पूरा तमाशा काफी देर तक चला और नकली किन्नर से माफी मांगने के बाद भी शांत नहीं हो पाया.