एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 31 किलो 400 ग्राम गांजा सहित तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-63 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर गांजा तस्कर सनफराज पुत्र लाल मोहम्मद निवासी गाँव रंगपुरा थाना मीरगंज जिला पुरनिया बिहार वर्तमान पता ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास चोटपुर थाना सेक्टर-63 गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अण्डरपास के पास सेक्टर-63 से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने बिस्तर बन्द में 31 किलो 400 ग्राम गांजा(अनुमानित कीमत लगभग 3.25 लाख रूपये)और तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा नंबर यूपी16 सीएन 0237 एक्टिवा बरामद की है। अभियुक्त शातिर किस्म का तस्कर है जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह गाँजा मैं बिहार से लेकर आता हूँ और इसी तरीके से कपड़ो में छिपाकर ट्रेन से जनरल बोगियो में बैठकर आता हूँ।आज मैं बिस्तर बन्द में गांजा रखकर स्कूटी से चोटपुर कॉलोनी में ले जा रहा था। जहाॅ पर पुडियां बनाकर चलते फिरते व्यक्ति को बेच देता हूँ। अभियुक्त शातिर किस्म का गांजा तस्कर है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।