महाकर्म फाउंडेशन part 5 के २५-२७ सितंबर २०२२को आयोजित कार्यक्रम का अतिरिक्त supplementary एक छोटा सा फंक्शन १ अक्टूबर २०२२ को सायं ४.३० बजे मां कुटीर पी३ ग्रेटर नोएडा में पुनः संपन्न हुआ
महाकर्म फाउंडेशन part 5 के २५-२७ सितंबर २०२२को आयोजित कार्यक्रम का अतिरिक्त supplementary एक छोटा सा फंक्शन १ अक्टूबर २०२२ को सायं ४.३० बजे मां कुटीर पी३ ग्रेटर नोएडा में पुनः संपन्न हुआ जिसमें जी के क्विज, खेल, संगीत के मिश्रित छात्र छात्राओं, महिलाओं व स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं/प्रतिभागियों और विशेषकर समाज के वंचित बच्चों यथा रोबिनहुड आर्मी एन जी ओ के बच्चों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति व भूमिका के मांगलिक शास्त्रीय नृत्य के साथ शिक्षाविद् विज्ञानी डा. डी पी भट्ट, अध्यक्ष, विज्ञान भारती दिल्ली व महाकर्मा फाउंडेशन की गरिमामई उपस्थिति के बीच हुआ। डा. भट्ट ने अपने उद्बोधन में २५ सितंबर से १ अक्टूबर २०२२ तक सतत् चले कार्यक्रमों के अद्भुत संचालन हेतु कलियुग की सर्वश्रेष्ठ सत्ता मां काली को पुनः अपना समर्पण व कोटि कोटि नमन आभार प्रकट किया जिसने कार्य सफलता सुनिश्चित की , साथ में महाकर्मा फाउंडेशन के परिवार व समाज के उन सभी प्रेरक आत्माओं ब्यक्तियों को धन्यवाद किया जिनकी वजह से समस्त बाधाओं का निराकरण हुआ। तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी का विशेषकर हमारे संरक्षक प्रोफेसर के आई वासु जी, संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगलूरू व डा. विनय कुमार, सऊदी अरब को आयोजकों की तरफ से शुक्रिया संप्रेषित किया
समाज में ब्याप्त प्रतिकूलता चाहे वह धर्मांधता को लेकर हो, भ्रष्टाचार के संबंध में हो अथवा अक्सर कतिपय बिके हुए मीडिया व संस्थानों की ओर से हो- उसका जिक्र डा. भट्ट ने उजागर किया और महाकर्मा फाउंडेशन के ग्राम्य विकास के उद्देश्यों को उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया और बताया कि उन्होंने पारंपरिक व ग्रामीण उद्योगों के समन्वयात्मक विकास हेतु युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पिथौरागढ़ स्थित स्व पैतृक घर को समाज को समर्पित किया है और सबका आह्वान किया कि अन्य भी फाउंडेशन से जुड़कर अपने अपने गांव में ट्रस्ट की इकाई बनाकर कार्य का विस्तार कर सकते हैं व mahakarmfoundation@gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। डा. भट्ट ने अंत में हमारे आमंत्रित श्री उदित कुमार गोयल, ग्रेनो एक्सप्रेस मीडिया का उल्लेख किया जिन्हें आयोजकों ने उनकी अनुपस्थिति में पत्रकारिता क्षेत्र में ईमानदार उत्कृष्ट जन सेवा कार्य करने हेतु महाकर्म फाउंडेशन व विज्ञान भारती की तरफ से प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह Memento समर्पित किया ।
श्रीमती प्रिया गुप्ता व रंजना ने अपने अपने प्रतिक्रिया संबोधन में महाकर्मा फाउंडेशन के युवा पीढ़ी के लिए गत २ वर्ष से चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक आमजन शामिल हुए जिसमें प्रतिभागी सर्टिफिकेट प्राप्तकर्ता प्रमुख नाम हैं- हिमांशी, खुशबू, राधिका, नेहा, राखी, ज्ञानी, चंचल, खिलाड़ी ( सभी रौबिनहुड आर्मी से), अपेक्षा, जानवी, अनुज गिरी, तनया नागर, महेश चंद्र, कृष्णा अग्निहोत्री, मयंक तलाश, यश कुमार, चेतन, भजन, आदि