ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

किसानों को प्रतिकर दिलाने की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में स्वागत समारोह का आयोजन किया

आज गौतम बुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट एयरपोर्ट से विस्थापित गांव रनहेरा मे उत्तर प्रदेश की भूमि के किसानों को प्रतिकर दिलाने की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष में स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता ठाकुर महिपाल सिंह मुखिया ने एवं संचालन सुनील प्रधान एवं राजीव मलिक ने किया हजारों की संख्या में ढोल नगाड़ा, कई सो गाड़ियों के साथ ट्रैक्टर चलाकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत रनैहरा गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने पगड़ी एवं फुल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने कहा यह जीत सभी किसानों की जीत है जब गौतम बुध नगर में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार को जेवर एयरपोर्ट के नाम पर जमीन देने से मना कर दिया और सरकार की समझ में भी आया कि जिस जमीन को हम शोर की जमीन कह रहे हैं वह जमीन किसानों का भरण पोषण करती है आज हम उस जमीन को एयरपोर्ट के नाम पर ले रहे हैं यह क्षेत्र का विकास है और इस विकास में हमको किसानों को उसका उचित प्रतिकर देना होगा हम सभी किसानों के एकजुट रहने से यह एक बहुत बड़ी जीत हुई है आगे भी हम सभी मिलकर किसानों के कुछ मुद्दे हैं जिन पर वार्ता होगी और किसानों को उनका हक दिला कर रहेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश पवन खटाना ने कहा किसानों को 50 मीटर से 100 मीटर प्लॉट 5 लाख से 12 लाख रुपए और जिसकी जितनी आबादी है उसकी उतनी आबादी के बराबर जमीन दिलवा कर रहेंगे इस मौके पर जिला अध्यक्ष रोबिन नागर अनित कसाना सुरेंद्र ढाक चंद्रपाल बाबूजी चाहत राम मास्टर सुनील प्रधान बेली भाटी ज्ञानी सरपंच गजेंद्र चौधरी अमित डेढा योगेश भाटी महेश खटाना पम्मी भाई सोनू मुखिया सोनू बसोया सुंदर खटाना संदीप खटाना यश खटाना कुनाल कसाना मोहित कसाना हरशित कार्तिक खटाना राजू चौहान ललित चौहान डालचंद शर्मा विजय सिंह तोमर रणधीर सिंह सूबेदार रामशरण सिंह सरदार लाल सिंह मोतीलाल कर्मवीर सिंह नगला हुकम सिंह सत्य भाटी विनोद पंडित भगत सिंह हरेंद्र भाटी बिसरख बिन्नू भाटी प्रीतम सिंह जित्ते बैसला धनीराम मास्टर सचिन कसाना धर्मपाल स्वामी सुभाष सिलारपुर देवी राम अजीत तुगलपुर इंद्रेश चेची शरीफ जरीफ प्रदीप नगर राकेश नगर रिंकू नगर लाल चौधरी अशोक नागर आदि हजारों की संख्या में महिलाएं एवं किसान मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button