भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग चीफ इंजीनियर ऑफिस सेक्टर 16 नोएडा में हुई
आज भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग चीफ इंजीनियर ऑफिस सेक्टर 16 नोएडा में हुई 5 अप्रैल को आरटीओ ऑफिस पर जो धरना प्रदर्शन किया गया था उसमें 17 अप्रैल को चीफ इंजीनियर ऑफिस पर मीटिंग एवं समस्याओं के समाधान के लिए समय दिया गया था उन्हीं समस्याओं को लेकर आज गौतम बुद्ध नगर के किसान पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा गांव में 18 घंटे लाइट नहीं पहुंच रही है बिजली के तार जर्जर हो रहे हैं जिनकी वजह से कई बार तार टूटकर किसानों की फसल में आग लग रही है उन तारों को तुरंत ठीक कराया जाए और किसानों को 18 घंटे बिजली दी जाए जो माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में घोषणा की है किसानों को ट्यूबेल का बिजली बिजली बिल किसानों को नहीं देना होगा ट्यूबेल का बिजली का बिल माफ किया जाए जिससे किसानों को फायदा हो जिन किसानों पर चोरी के मुकदमे एवं गलत बिल बनाए हैं उन किसानों के मैं जो भी समाधान हो उन्हें सही किया जाए समस्या को समाधान किया गया जो गांव के ट्रांसफार्मर जले हुए हैं उन्हें तुरंत बदला जाए चीफ इंजीनियर एवं सभी एक्शन एसडीओ एवं बिज लेंस टीम मौजूद रही चीफ इंजीनियर एवं समस्त अधिकारियों ने समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया कुछ समस्याओं का समाधान तुरंत कर दिया एवं कुछ के लिए समय मांगा चीफ इंजीनियर में सभी एक्शन एवं एसडीओ को निर्देशित किया जल्द ही किसानों को ऑफिस में बुलाकर समस्याओं का समाधान करा दिया जाए इस मौके पर राजिव मलिक सुनील प्रधान अमित डेढा गजेंद्र चौधरी रोबिन नागर जित्ते बैसला नरेंद्र नागर नगेंद्र संदीप गजेंद्र नागर श्रीचंद तवर कर्मवीर तवर आदि किसान मौजूद रहे