अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
नोएडा की मशहूर यूनिवर्सिटी में छात्राओं में हुआ महासंग्राम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में रोजाना ही कुछ ना कुछ रोचक वारदातें सामने आती रहती है। ताजा मामले के तहत नोएडा की एक मशहूर यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। दो कॉलेज गर्ल के बीच हुई मारपीट का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया जाता है कि दोनों छात्राओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। कालेज गर्ल के बीच हुई मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया ओर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दो लड़कियां आपस में एक दूसरे से भिड़ रही है।