नोएडा इनडोर स्टेडियम में भारत विकास परिषद नॉएडा शाखा द्वारा एक भव्य “डांडिया धमाल” कार्यक्रम आयोजित किया गया
नोएडा। नोएडा सेक्टर 21 स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में भारत विकास परिषद नॉएडा शाखा द्वारा एक भव्य “डांडिया धमाल” कार्यक्रम आयोजित किया गया, लगातार वर्षा होते रहने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और डांडिया में बढ़ चढ़कर भाग लिया और देर रात तक सभी डांडिया का लुत्फ़ उठाया।
इस डांडिया कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
नोएडा शाखा के अध्यक्ष केशव गंगल ने बताया कि हम बहुत चिंतित थे क्योंकि सुबह से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी लेकिन जैसे ही कार्यक्रम का समय नजदीक आया हमारे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहर के सभी आमंत्रित अतिथि एकत्रित होने लगे और हम डांडिया धमाल करने में सफल रहे।
कार्यक्रम के संयोजक राजीव अजमानी ने बताया कि आए हुए गायक गायिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दी, भारत विकास परिषद के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में आए और खूब जमकर डांडिया धमाल किया।
इस अवसर पर अभय अग्रवाल, सचिव अनुज मंगल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महिला संयोजिका मानसी कुमार, प्रताप मेहता, विपिन मल्हन, मधुसूदन दादू , विनय शर्मा, अतुल वर्मा, इंद्र मोहन कुमार, कुलदीप गुप्ता, अनुज गुप्ता, के के बंसल के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित सचिव महेश गुप्ता, नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कुशल पाल चौधरी आदि लोग उपस्थित हुए।