युवती से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे एक लाख रुपये, शारीरिक उत्पीड़न भी किया, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। खैर क्षेत्र के एक गांव की युवती से दो युवकों ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने युवती को दिल्ली ले जाकर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न भी किया। युवती ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद घर में कोई कमाने वाला नहीं है। आरोपी सुमित कुमार व भूपेंद्र कुमार ने उससे व उसकी मां देवेंद्री से कहा कि तुम एक लाख रुपये दे दो नौकरी लगवा देंगे। ऑफिस का काम है। 20 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। उसके बाद आरोपी उसे दिल्ली बुलाकर ले गए। दोनों की बातों पर भरोसा कर 15 जून 2024 को परिचित से सुमित कुमार के खाते में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कराए।
30 हजार रुपये उसके नाना ने जनसुविधा केंद्र से भूपेंद्र कुमार के खाते में ट्रांसफर कराए। 40 हजार रुपये नकद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के अंदर उसने भूपेंद्र कुमार को दिए। युवती ने बताया कि आरोपियों ने 20 जून को उसका इंटरव्यू भी कराया। दोनों ने कुछ लिखा-पढ़ी भी कराई। इसके बाद उसे अपने कमरे पर ही रखा। जब ड्यूटी पर जाने की बात की तो दोनों बहाने बनाने लगे। उन्होंने राजन नाम के एक व्यक्ति से मिलवाया। बताया कि यह कंपनी के बॉस हैं। इसके बाद वह व्यक्ति फोन कर उससे अश्लील बातें करने लगा। अपने साथ चलने की जिद करने लगा। इसके बाद राजन उसे भूपेंद्र के कमरे पर ले गया और अश्लील हरकत करने लगा। 15 अगस्त को मौका पाकर उनके चंगुल से छूटकर गांव आ गई। भूपेंद्र ने किसी को बताने पर जान से मारने व अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। थाना खैर के प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।