शराब के नशे में धुत युवक ने पिता की धारदार हथियार से की हत्या, मामला दर्ज

बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव इनयातपुर में शुक्रवार रात शराब के नशे में धुत युवक ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। युवक ने हंसिया से वार किया था, जिससे उनकी गर्दन कट गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। गांव इनयातपुर निवासी लालाराम (65 वर्ष) के मौसेरे भाई रविंद्र प्रकाश ने बताया कि लालाराम का बेटा छत्रपाल आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी अनीता से मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी वह नशे की हालत में पत्नी से झगड़ा कर रहा था। जब मां रामदेई बीचबचाव करने आईं तो उनके हाथ में हंसिया मारकर घायल कर दिया।
घायल रामदेई को देख पिता लालाराम ने बीच-बचाव कर समझाने की कोशिश की तो छत्रपाल आगबबूला हो गया और बंटवारे को लेकर बहस करने लगा। इसी दौरान उसने गुस्से में आकर हंसिया से पिता की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे लालाराम लहूलुहान और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों की मदद से लालाराम को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आरोपी छत्रपाल को हिरासत में लिया गया है। वहीं मृतक लालाराम की पत्नी रामदेई ने बताया कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है और दो अविवाहित हैं।