तुर्किए की राजधानी अंकारा में संसद के पास हुआ बड़ा बम धमाका, सरकार ने आतंकी हमले का किया दावा
तुर्किये की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद के नजदीक एक जोरदार विस्फोट हुआ है. इस ब्लास्ट में शामिल आतंकी ने खुद को उड़ा लिया, वहीं, दूसरा मारा गया. तुर्किए के गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमले का नाम दिया है.
तुर्किए के गृह मंत्रालय के मुताबिक, घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, तकिए के आंतरिक मामलों के मंत्री ने कहा कि मंत्रालय की बिल्डिंग के बाहर दो आतंकवादियों ने हमला किया. एक को जवाबी कार्रवाई में मार दिया गया है, दूसरे ने ख़ुद को उड़ा लिया है.
मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि रविवार सुबह एक कमर्शियल वाहन तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय के सुरक्षा महानिदेशालय के प्रवेश द्वार पर आया और जोरदार विस्फोट हुआ. हमले में दो सुरक्षाबल भी घायल हुए हैं.तुर्किए में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद रविवार को संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होनी थी.