पेड़ से लटकती मिली 16 साल की किशोरी की लाश, आसपास हड़कंप के हालात
बिहार। पूर्णिया में आम के बगीचे में पेड़ से लटकती हुई 16 साल के किशोरी लाश मिली है। घटना की सूचना पर गांव और आसपास के इलाके के लोग आम के बगीचे में जुटे, मगर अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकती है। पूरी घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के वार्ड आठ की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहले किशोरी के साथ गलत किया गया। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए किशोरी को आम के पेड़ से लटका दिया गया।
आम के पेड़ से लटका दिया गया शव
घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना की तरह कुछ ग्रामीण टहलते हुए आम के बगीचे में पहुंचे थे। कि तभी उनकी नजर धमदाहा बनमनखी मुख्य मार्ग के किनारे रामानंद सिंह के बगीचे में आम के पेड़ से लटकती हुई 16 साल की किशोरी की लाश पर पड़ी। लाश देखकर लगता है कि लड़की के साथ किसी दूसरी जगह पर गलत किया गया है। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है और फिर लड़की की पहचान छिपाने लाश को यहां बगीचे में लाकर आम के पेड़ से लटका दिया गया है।
एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची
घटना के बाद स्थानीय लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले। इधर घटना की सूचना पाकर धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की तहकीकात के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कई अहम साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।