दो छात्रों ने किया प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
स्कूल से निष्कासन होने पर बदले की भावना से किया हमला
नालंदा। सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल पर हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। इस गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 48 घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना 16 जनवरी की रात को एनएच-20 के किनारे कासिमचक के पास हुई थी। नालंदा एसपी भारत सोनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान और आरफिन कुदरत उर्फ साजी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार थाना क्षेत्र के निवासी हैं और इन्हें रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से एक कार, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। जांच में पता चला है कि घटना को अंजाम देने की साजिश लगभग दो वर्ष पहले रची गई थी। मुख्य आरोपी स्कूल का पूर्व छात्र है। उसने अपनी निष्कासन के बदले की भावना से प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अन्य सहयोगियों के नाम भी उजागर किए। इस हमले में कुल पांच लोगों की भूमिका सामने आई है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। छात्र के मामा आरफिन कुदरत ने उसे हमले के लिए हथियार मुहैया कराया। पुलिस का कहना है कि तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करते हुए जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
इस चौंकाने वाले मामले की जड़ें दो साल पहले की घटना से जुड़ी हैं। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मो. रेयान को स्कूल प्रबंधन ने एक छात्रा के साथ अनुचित हरकत करते हुए पकड़ा था। इस घटना के बाद रेयान को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। बाद में छात्रा के परिजनों के अनुरोध पर रेयान का फिर से स्कूल में दाखिला हो गया, लेकिन इस घटना से आहत रेयान अपनी बेइज्जती का बदला लेने की योजना बना रहा था। इस भावना ने उसे इस खतरनाक कदम उठाने के लिए उकसाया।
प्रिंसिपल पर हमले की गंभीरता को देखते हुए SIT में बिहारशरीफ के प्रभारी डीएसपी सदर, बिहार थाना, दीपनगर, सोहसराय और महिला थानाध्यक्ष के अलावा जिला आसूचना इकाई के अधिकारी भी शामिल किए गए। जांच में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली। वहीं, एसपी भारत सोनी ने कहा कि इस घटना के पीछे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।