दिल्ली/एनसीआरनोएडा

पुलिस लाईन्स गौतमबुद्धनगर में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतन्त्र दिवस, सेल्वा कुमारी जे मंडलायुक्त मेरठ रही मुख्य अतिथि

नोएडा संवाददाता, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में रिर्जव पुलिस लाईन्स पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के परेड ग्राउन्ड पर गुरुवार को 74 वां गणतन्त्र दिवस भव्य एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सेल्वा कुमारी जे मंडलायुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा ध्वजारोहण कर, प्रथम परेड कमाण्डर वर्णिका सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, महिला सुरक्षा एवं द्वितीय परेड कमाण्डर सौरभ श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, लाईन्स के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी अधिकारिगण/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस संकल्प ग्रहण कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई एवं अपर पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह (मुख्यालय) एवं समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य कमिश्नरेट के अधिकारीगण के अतिरिक्त गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें।गणतन्त्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि एवं पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह एवं अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह को प्रदान किया गया। निम्न अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।हरीश चंदर पुलिस उपायुक्त नोएडा जोन को गोल्ड मेडल,साद मियां खान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा जोन को सिल्वर मेडल,कामिनी राठौर निरीक्षक गोपनीय को सिल्वर मेडल, सत्येन्द्र कुमार निरीक्षक को उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,राजेश कुमार शर्मा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को सिल्वर मेडल, सत्यपाल सिंह उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस को उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,विशन सिंह मुख्य आरक्षी को सिल्वर मेडल,राशिद अली को आरक्षी सिल्वर मेडल,सुमित कुमार आरक्षी को सिल्वर मेडल,अंकित मलिक आरक्षी को सिल्वर मेडल,आशीष कुमार आरक्षी को सिल्वर मेडल अमित कुमार हुडडा आरक्षी को सिल्वर मेडल,अजय कुमार सिंह अग्निशमन अधिकारी को सिल्वर मेडल,संजीव कुमार फायरमैन को सिल्वर मेडल,मोहित कुमार फायरमैन को सिल्वर मेडल,राज सिंह बड़ौदिया फायरमैन को सिल्वर मेडल और कपिल कुमार फायरमैन को सिल्वर मेडल के साथ सम्मानित किया गया।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के 100 दिवस अभियान के अन्तर्गत विशेष रूचि लेकर लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने के लिए निम्नांकित चार थानों को पुलिस आयुक्त द्वारा नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।जिनमें थाना सेक्टर-39 नोएडा को 10,000 रुपए, थाना सेक्टर-20 नोएडा को 5,000 रुपए,थाना एक्सप्रेसवे नोएडा को 2,500 रुपए और थाना फेस थ्री नोएडा को 2,500 रुपए प्रदान किए गए। गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान विविध प्रदर्शिनी के दौरान आपातकालीन सेवा डायल-112 वैन, बम निरोधक दस्ता व श्वान दल, फॉरेंसिक वैन, पुलिस रेडियो वाहन, दंगा विरोधक व्रज वाहन, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था के सहयोग से वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करने वाली मोबाइल वैन द्वारा भी परेड में हिस्सा लिया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित मनमोहक प्रस्तुति देने वाले चेतना संस्था (नन्हें परिंदे) व स्कूलों के छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली समस्त प्लाटूनों के सशस्त्र ड्रिल, टर्न आउट एवं मार्च पास्ट में प्राप्तांक के आधार पर निर्णायक समिति द्वारा पीएसी प्लाटून को प्रथम एवं यातायात पुलिस प्लाटून को द्वितीय स्थान घोषित कर ट्रॅाफी(चलवैजयंती) प्रदान कर मार्च पास्ट प्लाटून में सम्मिलित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया। परेड के उत्कृष्ट संचालन हेतु उद्घोषक सुनील कुमार भारद्वाज उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं महिला आरक्षी शिखा शर्मा को सम्मान चिन्ह/ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।तदोपरान्त मुख्य अतिथि को पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा तथा पुलिस उपायुक्त, लाईन्स महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर आयोजन में उपस्थित समस्त मीडिया बन्धु, छायाकार बंधु,सम्मानित महानुभावों, सेवानिवृत्त आईएएस, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों तथा सेवारत अधिकारी/कर्मचारियों एवं समस्त दर्शकगणों का राम बदन सिंह पुलिस उपायुक्त मुख्यालय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर सूक्ष्म जलपान कराने के उपरांत भव्य परेड का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights