सहारनपुर में साड़ी व्यापारी के घर 40 लाख की चोरी, नेपाली नौकर पर मुकदमा
सहारनपुर में पाश कॉलोनी मिशन कंपाउंड में एक साड़ी व्यापारी के घर 40 लाख की चोरी हो गई। चोरी में घर का एक नेपाली नौकर विजय बहादुर सहित तीन लोग शामिल है। व्यापारी परिवार सहित करनाल में एक समारोह में गया हुआ था। व्यापारी के घर से 5 लाख कैश और करीब 35 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है।
फॉरेंसिक टीम ने उठाए फिंगर प्रिंट
पुलिस ने माैके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट उठाए है। फिंगर प्रिंट की रिपोर्ट में सामने आया है कि चोरी करने वाले तीन लोगों के निशान आए है। जिससे साफ है कि तीन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नेपाली चोर को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। साड़ी व्यापारी है परिवार सहित करनाल गया था।
मिशन कंपाउंड के दुर्गेश ग्रोवर एक साड़ी के व्यापारी है। उनकी नेहरू मार्केट में आकर्षक साड़ी शोरूम है। व्यापारी की एक बेटी की ससुराल करनाल में है। सोमवार को व्यापारी परिवार सहित करनाल अपनी बेटी के बेटे के जन्मदिन में गया था। घर में वह नेपाली नौकर विजय बहादुर को छोड़कर गए थे। हालांकि वह अलमारी आदि की चाबी अपने साथ ले गए थे।
मंगलवार की सुबह तीन बजे करीब व्यापारी का बेटा घर आया। उसने देखा कि सभी कमरों और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। नेपाली नौकर भी गायब था। व्यापारी के बेटे ने फोन पर अपने पिता को चोरी की सूचना दी। जिसके बाद आनन फानन में व्यापारी परिवार सहित करनाल से सहारनपुर पहुंचा।
व्यापारी ने बताया कि उनके घर में करीब 35 लाख रुपए की ज्वेलरी और पांच लाख कैश रखा हुआ था। सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने तीन लोगों के फिंगर प्रिंट उठाए है।
पड़ोस के सीसीटीवी खंगाले जा रहे
सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारी के घर में भी कैमरे लगे हुए है। कुछ कैमरे चल रहे हैं और कुछ नहीं। वहीं, पड़ोसियों के भी मकानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। ताकि बाकी दो चोरों की पहचान की जा सके।
व्यापारी दुर्गेश ग्रोवर का ने कहना कि नेपाली नौकर विजय बहादुर को करीब डेढ़ माह पूर्व ही नौकरी पर रखा था। उनका कहना है कि उन्हें नौकर की जरूरत थी और एक परिचित ने इस नौकर को रखवाया था। करीब डेढ़ माह ही आरोपित ने नौकरी की और फिर वारदात को अंजाम दे दिया।
सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है कि करीब डेढ़ माह पूर्व व्यापारी नेपाली नौकरी को नौकरी पर रखा था। नौकर भी घर से गायब है। इस कारण नौकर पर शक हो रहा है। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लिए है। उसमें तीन लोगों के उंगलियों के निशान आए है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।