अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
यूपी: ग्राम प्रधान के घर में घुसे 3 चोर रंगे हाथ पकड़े गए, गांववालों ने पीट-पीटकर एक को मार डाला
सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा के ग्राम मुकटिया गांव में सोमवार सुबह ग्राम प्रधान अखिलेश के घर में दो चोर घुस गए।
घर में घुसे चोरों की खटपट से घरवाले जाग उठे। उन्होंने दोनों चोरों को दौड़ाया तो दोनों गन्ने के खेत में घुस गए।
एक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर दी। पिटाई से घायल हुए चोर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है।