नेफोवा फाऊंडेशन की जनता की थाली में 240 लोगों ने छोले चावल खाए
प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार भी एकमूर्ति गोलचक्कर पर नेफोवा फाउंडेशन द्वारा जनता की थाली लगाई गई। जनता की थाली में महज 5 रुपए में स्वच्छ और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। आज जनता की थाली में छोले चावल और आचार के साथ मिठाई भी रखा गया। NEFOWA के फाउंडर सदस्य इंद्रिश गुप्ता और वरिष्ठ सदस्य रंजना भारद्वाज के जन्मदिन के उपलक्ष्य में छोले चावल के साथ मिठाई भी रखा गया।
जनता की थाली का उद्देश्य है कि जरूरतमंद लोग बेहद कम कीमत पर भरपेट भोजन कर सकें। जरूरांद छोटे बच्चों को मुफ्त में भोजन दिया जाता है जिससे उनके कुपोषण को दूर किया जा सके।आज लगभग 240 लोगों ने जनता की थाली का स्वाद चखा।
जनता की थाली का खाना इकोविलेज 2 में ज्योति जैसवाल और राजकुमार के निरीक्षण में बना कर एकमूर्ती गोलचक्कर पर बांटा गया। आज जनता की थाली में खाना बांटने में इंद्रिश गुप्ता, नीलम गुप्ता, शिप्रा गुप्ता, सुमित गुप्ता, अजय कुमार, शिव सुथार, ज्योति जैसवाल, रंजना भारद्वाज, समीर भारद्वाज, रोहित मिश्रा, पुनीत श्रीवास्तव, इत्यादि लोगों ने सहयोग किया।