बेतिया में विवाहिता की गोली मारकर की गई हत्या, इलाके में हड़कंप के हालात
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
बिहार। बेतिया में विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव की है। मृतक की पहचान मुस्तुफा गद्दी की पत्नी रिजवाना खातून (35) के रूप मे की गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किसी ने पीछे से अचानक गोली मार दी
बताया जा रहा है कि रिजवाना खातून के पति को पानी देने जा रही थी। इसी दौरान किसी ने पीछे से अचानक गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर पति बाहर आया। जब तक पति उसे अस्पताल ले जाता तब तक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों का कहना है कि महिला की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन फिर भी किसने और क्यों गोली मारी? यह जांच का विषय है। पुलिस से अपील है कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे। पुलिस का कहना है कि महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस हत्यारे की तलाश में छापेमारी कर रही है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।