मोबाइल चोरी के शक में युवक को पीटा, लगवाए जय श्रीराम के नारे, पिता ने बिलख-बिलख के बताई दास्तां, अब पुलिस…
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में मोबाइल चोरी के शक में मुस्लिम युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक मुस्लिम युवक (Muslim Man) पेड़ से बंधा हुआ है और उससे जय श्री राम बोलने को भी कहा जा रहा है. पूरा मामला थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर का है. पीड़ित परिवार ने पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित साहिल पेशे से पुताई का काम करके रोजी रोटी चलाता है.
पेड़ से बांधकर पीड़ित को दी ये धमकी
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीते 13 जून को लगभग दोपहर डेढ़ बजे साहिल को गजेंद्र, सौरभ और धन्नी अपनी मोटरसाइकिल से आए थे, जिसके बाद वह लोग साहिल को उठाकर ले गए और पेड़ से बांधकर लात- जूतों और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान आरोपियों ने पेड़ से बांधकर साहिल को जबरन गंजा कर दिया और उसके मोबाइल के साथ जेब में रखे 1500 रुपये निकाल लिए. आरोपियों ने पीड़ित को पीटते हुए कहा कि जयश्री राम बोलोगे तभी हम तुमको यहां रहने देंगे नहीं तो जान से मार देंगे.
शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के परिवार पुलिन ने भगाया
इस मामले को लेकर पीड़ित साहिल के परिवार ने पुलिस के अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उल्टा पीड़ित को ही जेल भेज दिया. अब सवाल खड़ा होता है कि जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, तो ऐसे में स्थानीय पुलिस क्या कर रही थी. शिकायत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने समय रहते हुए मामले पर संज्ञान क्यों नहीं लिया. उल्टा पीड़ित थाने से भगा दिया गया.
पुलिस का क्या है कहना?
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि ककोड़ थाना क्षेत्र के वैर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के साथ तीन युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.