युवक ने साले की गोलियां मारकर की हत्या, आरोपी फरार
दिल्ली। खजूरी खास में भाई दूज पर साले के घर आए युवक ने नोटों की माला के कारोबार को लेकर हुई कहासुनी के दौरान लोनी निवासी साढ़ू हेमंत को पिस्टल से दो गोलियां मार दीं। गंभीर रूप से घायल हेमंत को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, त्योहार मनाने के लिए हेमंत पत्नी को लेकर साले बंटू के पहला पुश्ता, सोनिया विहार स्थित घर आया था। यहां पर साढ़ू अजय भी पत्नी के साथ आया हुआ था। अजय और हेमंत नोटों की माला बनाते हैं। अजय और हेमंत के बीच व्यवसाय को लेकर बहस हो गई। इस दौरान गुस्से में आकर अजय ने हेमंत पर दो गोलियां चला दीं। एक गोली सिर व दूसरी सीने में लगी। परिजन हेमंत को अस्पताल ले गए। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि अजय को लगता था कि हेमंत की वजह से उसका कारोबार चौपट हो रहा है। आशंका है कि हेमंत की हत्या करने के मकसद से ही आरोपी अपने साथ पिस्टल लेकर आया था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर अजय की तलाश कर रही है।