Lucknow: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में युवक की हत्या, सांसद के बेटे का दोस्त था मृतक विनय श्रीवास्तव
लखनऊ से बड़ी खबर आ रही हैं जहां केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के नए वाले घर में एक युवक की हत्या हो गई है. मृतक युवक का नाम विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो कौशल किशोर के बेटे का दोस्त हैं. विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. उनके घर से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. मृतक युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
बीजेपी सांसद कौशल किशोर के आवास की ये घटना है. खबर के मुताबिक कल रात यहां पर एक पार्टी चल रही थी. इस पार्टी में ये युवक भी शामिल था. ये घटना आज सुबह तड़के चार बजे की बताई जा रही है. गोली किन परिस्थितियों में चली इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. ये तीनों युवक भी इस पार्टी में शामिल थे.