सहारनपुर में युवक की हत्या, कान मिला गायब, हंगामा, भीम आर्मी ने दी आंदोलन की चेतावनी
सरसावा (सहारनपुर)। थाना क्षेत्र के गांव कुम्हारहेड़ा निवासी एक युवक का शव गांव में ही सड़क किनारे नई कॉलोनी में पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि युवक शुक्रवार शाम को दवाई लेने के लिए निकला था लेकिन लौटकर नहीं आया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष परिजनों ने हंगामा करते हुए युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
शनिवार को ग्राम कुम्हारहेड़ा में सड़क किनारे कॉलोनी के पास गांव के ही एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने युवक की पहचान गांव के ही अनुसूचित समाज के अनुज (26) पुत्र सतीश के रूप में की। सूचना पर पुलिस भी गांव में पहुंची तो मृतक के भाई अजय ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम के समय उसका भाई बाजार में दवाई लेने के लिए निकला था लेकिन घर नहीं लौटा। रात को उन्होंने खोजबीन भी की, लेकिन वह नहीं मिला। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान तथा एक कान गायब मिलने पर परिजनों ने अनुज की हत्या होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय कुमार अंबष्ट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह पुंडीर ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारणों का खुलासा होने पर पुलिस उसी लाइन पर कार्य करेगी। अधिकारियों ने सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि वे मामले की गहनता से जांच करें। पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया। जहां स्निफर डॉग मृतक के कपड़ों से गंध लेकर एक-दो स्थानों पर गया भी, लेकिन प्रथम दृष्टया कोई ठोस बात सामने नहीं आई।
सरसावा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।