बागपत में युवक की हत्या, सीने में धंसा चाकू छोड़कर आरोपित फरार, हंगामा, एसपी का घेराव
बागपत के कस्बा छपरौली में डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के सेवानिवृत्त कर्मी के बेटे प्रशांत खोखर उर्फ छोटू (23) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने थाना घेर लिया। महिलाएं थाने के गेट पर धरना देकर बैठ गई। मामला बढ़ता देख एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुला लिया गया। पुराने विवाद को हत्या के पीछे वजह बताया जा रहा है।
प्रशांत छपरौली निवासी देशपाल का पुत्र था। वह गुरुवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर खड़ा था, तभी किसी ने उसे एक बच्चे को भेजकर बुलाया। बाद में प्रशांत पुलिस को छपरौली-तुगाना मार्ग पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशांत के गले पर एक के बाद एक कई प्रहार किए गए थे। कंधे के पास भी चाकू से प्रहार किया गया था।
थाने पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों की पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक भी हुई। एसपी नीरज जौदान, एएसपी मनीष मिश्र, सीओ युवराज सिंह ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाया। सीओ युवराज सिंह का कहना है कि तहरीर आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी।
थाने पर ढाई घंटे तक चला हंगामा
प्रशांत की हत्या को लेकर भड़के परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया।
सेवानिवृत्त डीडीए कर्मी के बेटे प्रशांत की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस उसे वहां से तुरंत लेकर बागपत अस्पताल पहुंच गई। इस बात पर ही परिजन व अन्य लोग भड़क गए कि पुलिस ने बिना बताए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने उनको शव देखने भी नहीं दिया। पुलिस के इस तरह शव भेजने के कारण ही ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा और लोगों ने थाने को घेरकर रखा। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस का रवैया सही नहीं है, जिसकी अधिकारियों से भी शिकायत की गई।
कई थानों की पुलिस को बुलाया गया
हंगामा को देखते हुए मौके पर बड़ौत, रमाला, दोघट थाने का पुलिस बल मौके पर बुलाया गया, जो लोगों को समझाने में जुटा हुआ था। मगर परिजन शव को वापस लाने की जिद पर अड़े हुए थे। इस दौरान महिलाओं ने छपरौली थाना पुलिस कई संगीन आरोप भी लगाए।
ढिकौली में जिम चलाता था प्रशांत
लोगों के अनुसार मृतक युवक प्रशांत ढिकौली गांव में जिम चलता था, मृतक युवक को गले में चेन पहनने का शौक था।
शव से दस मीटर दूर पड़ी थी बाइक
जिस जगह प्रशांत का शव पड़ा हुआ था, उससे दस मीटर दूर उसकी सफेद कलर की बाइक, चप्पल और चाकू पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची डॉग स्क्वॉड की टीम सुराग जुटाने में लगी रही।