युवक ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर की हत्या

दिल्ली- एनसीआर। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में देर रात एक युवक ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी बुजुर्ग मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। मना करने पर आरोपी मां को तब तक मारता रहा जब तक मां की मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद उसने मां के शव को बाथरूम में छिपा दिया।
बेटी ने मचाया शोर
मृतका की शिनाख्त मुन्नी देवी (65) के रूप में हुई है। 17 साल की पोती बुलबुल ट्यूशन पढ़कर जब घर पहुंची तो उसने दादी को घर से गायब पाया। बुलबुल ने पिता से दादी के बारे में पूछा तो वह मां के बाहर जाने की बात करने लगा, लेकिन कुछ ही देर में बुलबुल को दादी की हत्या का पता चल गया। उसने शोर मचा दिया।
पुलिस ने कातिल बेटे को किया गिरफ्तार
मौके पर भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस को खबर दे दी गई। आरोपी बेटे सोनू (40) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मुन्नी देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
सोनू ने की है दो शादियां
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि मुन्नी देवी परिवार के साथ दयालपुर इलाके में रहती थीं। इनके पति ओमप्रकाश का कई साल पहले देहांत हो चुका है। घर में एक बेटे सोनू के अलावा शादीशुदा बेटी है। पेशे से ड्राइवर सोनू पिछले काफी समय से बेरोजगार है। सोनू ने दो शादियां की हुई हैं।
पहली पत्नी की हो चुकी मौत, दूसरी छोड़ गई
पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उससे 17 साल की एक बेटी बुलबुल है जबकि दूसरी पत्नी से तीन बेटे हैं। बुलबुल अपनी दादी मुन्नी देवी के साथ रहती थी। सोनू को शराब पीने की लत है। वह अक्सर मां से शराब के पैसे मांगता था। सोनू की नशे की आदत को देखते हुए पांच-छह दिन पूर्व दूसरी पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी।
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम…
बुलबुल घर के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए चली गई। इस बीच घर में मौजूद सोनू ने मां मुन्नी देवी से शराब पीने के लिए रुपयों की डिमांड की। मना करने पर आरोपी आग बबूला हो गया। उसने मां को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से मुन्नी देवी की मौत हो गई। आरोपी बाद में शव को घसीटकर बाथरूम ले गया और वहां छिपा दिया। इस बीच बुलबुल वहां पहुंची। उसने पिता सोनू से दादी के बारे में पूछा तो वह उनके बाहर जाने की बात करने लगा। बुलबुल ने बाहर भी तलाश किया तो दादी नहीं मिली। पिता से पूछने पर आरोपी ने गुस्से में बताया कि उसने दादी की हत्या कर दी है। शव को उसने बाथरूम में छिपा दिया है। बुलबुल वहां पहुंची तो दादी का शव बरामद हुआ।
सोनू ने बेटी को दी जान से मारने की धमकी…
दादी की हत्या का पता चलने पर सोनू ने बेटी बुलबुल को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि यदि वह किसी को कुछ बताती है तो उसे जान से मार देगा। बुलबुल डर गई और जोर-जोर से रोने लगी। पड़ोसियों ने बुलबुल की आवाज सुनी तो वह घर पहुंचे और मुन्नी देवी की हत्या का पता चला। बाद में पुलिस को खबर दी गई।
मां को अक्सर पीटता था सोनू
मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बुलबुल से बातचीत कर मामले की छानबीन कर रही है। बाकी परिजनों के बारी-बारी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान पता चला है कि सोनू अक्सर अपनी मां के साथ मारपीट करता था।