अपराध
युवक को 06 किलो 796 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार
देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने एक युवक को 06 किलो 796 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, रविवार को चंद्रबनी रोड के समीप पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पट्टियोवाला की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक युवक संदिग्ध घूमता पाया गया। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान विपिन कुमार राम निवासी भारतनगर पोस्ट गायघाट मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वो गांजा दिल्ली से खरीदकर लाया था। इसकी छोटी पुड़िया बनाकर उसे वो मलिन बस्तियों, झुग्गियों में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था। आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है।
रिपोर्ट – रीटा सूरी