अपराधउत्तर प्रदेश
युवक ने सास की हत्या कर जंगल में पत्ते से छिपाया शव, आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के बनमहरी जंगल से पुलिस ने दामाद की निशानदेही पर सास का कंकाल बरामद किया। हत्या के आरोप में दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी एक युवक पर अपनी सास की हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। दामाद ने हत्या के बाद शव को बनमहरी के जंगल में पत्ते से छिपा दिया था। सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने म्योरपुर थाना क्षेत्र के बनमहरी के जंगल से मृतका का कंकाल बरामद कर लिया। मृतका के परिजनों ने कपड़े से शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।