युवक ने सिर पर डंडा मारकर की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जमीन के विवाद में हुई हत्या
शाहजहांपुर। मिर्जापुर थाना क्षेत्र में रोटी के लिए आटा मांगने के विवाद में छोटे भाई ने सिर पर डंडा मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी। भागने का प्रयास कर रहे आरोपी को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक ग्राम पंचायत बेहटा जंगल निवासी श्रीकृष्ण यादव (40) रविवार शाम करीब पांच बजे पड़ोस में रहने वाले छोटे भाई बच्चूलाल यादव के घर आटा मांगने गए थे। बच्चूलाल की पत्नी ने पहले लिया गया आटा न देने पर इस बार इन्कार कर दिया।
इस पर श्रीकृष्ण व बच्चूलाल में विवाद हो गया। नशे में होने के कारण श्रीकृष्ण बच्चूलाल को गाली देने लगा। इससे आवेश में आए बच्चूलाल ने डंडा उठाकर श्रीकृष्ण के सिर पर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर विवाद था। इसी के चलते छोटे विवाद ने तूल पकड़ लिया और हत्या कर दी। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
आटा मांगने के मामूली विवाद में हुई हत्या के मामले में असल वजह जमीन का विवाद सामने आ रही है। जानकारों का कहना है कि बड़े भाई की जमीन पाने के लिए छोटे भाई ने उसका खून बहा दिया। सिर पर इतना तेज प्रहार किया कि वह घर के बाहर लड़खड़ाकर गिर पड़ा। चोट इतनी गहरी थी कि सिर के अंदर के अंश तक बाहर निकल आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पुलिस व ग्रामीणों ने बताया कि जदुनाथ सिंह यादव के निधन के बाद उनकी 60 बीघा जमीन दोनों बेटों श्रीकृष्ण और बच्चूलाल यादव के बीच बंट गई थी। श्रीकृष्ण का विवाह होने के बाद पत्नी को उसकी आदतें पसंद नहीं आई और वह उसे छोड़कर चली गई। श्रीकृष्ण ने दोबारा शादी की, लेकिन सफल नहीं हुई। लोगों के अनुसार श्रीकृष्ण शराब पीने का आदी था। कुछ समय पहले उसने दो बीघा जमीन बेची थी और उसका सारा रुपया शराब पीने में खर्च कर दिया। इधर, 20 दिन पहले भी उसने दो बीघा खेत बेचकर मकान बनवाने की बात गांव में कही थी। जमीन बेचने को लेकर दोनों भाइयों में आए दिन विवाद होता रहता था।
बड़े भाई श्रीकृष्ण अपने हिस्से में अकेले ही रहता था, जबकि बच्चूलाल अपने परिवार के साथ अलग रहता था। बताया जा रहा है कि बच्चू की नजर श्रीकृष्ण के हिस्से की जमीन थी। बड़े भाई की शादी सफल न होने के कारण बच्चू को उम्मीद थी कि श्रीकृष्ण उसे अपने हिस्से की जमीन देगा, लेकिन वह जमीन को बेचकर रुपये उड़ा रहा था। बताते हैं कि कुछ दिन पहले बैठक की जमीन को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी भी हुई थी।
फिर उसके बीच दीवार खड़ी कर बंटवारा करा दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चू गांव में श्रीकृष्ण के जमीन बेचने पर नाराजगी भी जता चुका था। इसीलिए रविवार को जब आटे को लेकर कहासुनी हुई तो पुरानी खुन्नस में उसने भाई को मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी भाई बच्चू लाल यादव को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना की असली वजह पता की जा रही है। संभावना है कि सोमवार को उसे जेल भेजा जाएगा।