अपराध
किशोरी के युवक ने दोस्त के संग मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
मेरठ। लोहियानगर में 14 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने दोस्त के संग मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पेट में दर्द होने पर अल्ट्रासाउंड में किशोरी पांच माह की गर्भवती निकली। तब उसने स्वजन को आपबीती सुनाई।
उसके बाद स्वजन किशोरी को लोहियानगर थाने लेकर पहुंचे, जहां पर दोनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। किशोरी का मेडिकल करा दिया गया। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।