अपराधउत्तर प्रदेश
एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की मां का तेजाब से नहलाने की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने काकादेव क्षेत्र में शनिवार को घर से मंदिर जा रही युवती की मां का रास्ता रोककर तेजाब से नहलाने की धमकी दी। कहा कि अगर रोड़ा बनीं तो मां-बेटी को चेहरा देखने लायक नहीं छेड़ेगा। युवती के भाइयों ने विरोध किया तो आरोपी ने साथियों संग मिलकर बेटों को पीट दिया। इससे दोनों बेटों को भी गंभीर चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। विजयनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि 14 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे वह घर के पास मंदिर जा रही थी।
उसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे संजीव चौरसिया उर्फ गुटकू, सौरभ पांडेय व अन्य ने रास्ता रोक लिया। हटने को कहा तो संजीव ने उनकी बेटी से प्यार करने और दोनों के प्यार में रोड़ा न बनने की बात कही। कहा कि अगर दोनों को मिलने से रोका तो मां-बेटी को तेजाब से नहला देगा। उन्होंने संजीव को समझाया कि बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसे परेशान मत करो। इस पर संजीव भड़क गया और उन्हें धक्का मारते हुए धमकाने लगा। धमकी सुनकर बचने के लिए मां आगे बढ़ीं तो आरोपियों ने पीछा किया।
इस बीच पीड़ित महिला के दो बेटे आ गए और मां से बदसलूकी का विरोध करने लगे। इस पर आरोपियों ने दोनों को लोहे की सरिया व लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान छोटे बेटे की आंख के ऊपर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। बड़े बेटे को भी चोट आईं। भीड़ जुटने पर आरोपी पीड़ित लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।