अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
तीन मंजिला मकान तोड़ रहे थे मजदूर, फर्स्ट फ्लोर का गिरा लेंटर; एक की मौत, दूसरा घायल
नई दिल्ली। कोटला मुबारकपुर स्थित गुरूद्वारा रोड पर तीन मंजिल मकान का पुर्ननिर्माण करने के लिए तीन मजदूर उसको तोड़ने का कार्य कर रहे थे। मकान तोड़ते समय पहली मंजिल का लेंटर गिर गया। लेंटर गिरने से 32 वर्षीय विनय की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई और 30 वर्षीय नाथू घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।