अपराध
अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, जांच शुरू
बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला भिंड के जंगल में अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव खेत में पड़ा मिला। खेत स्वामी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की। शक है कि दुष्कर्म के बाद महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि महिला के शरीर पर चोट के जाहिरा निशान नहीं हैं। गांव नगला भिंड निवासी हरी सिंह रविवार सुबह खेत पर गए तो मिर्च के खेत में एक महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा देखा। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सहसवान सीओ कर्मवीर सिंह और प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर महिला के शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, जो खबर भेजे जाने तक नहीं हो सकी।