देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जिसके क्रम में कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 29 जून को आकस्मिक चैकिंग के दौरान भानियावाला फ्लाईओवर से अभियुक्ता हुसनजहां पत्नी फरियाद अहमद को 7 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-208/24 धारा-8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।