
अलवर। बड़ोदमेंव थानान्तर्गत गांव गांडूरा में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। गांव में एक युवक की मौत को पहले तो संदिग्ध माना गया, लेकिन जब मृतकी की मां ने सच्चाई बताई तो मामला हत्या का निकला। मृतक की मां ने अपनी बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया और मामले की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की मां रामवती के बताया कि मृतक सुगन सिंह ने पत्नी पूजा के साथ 2021 में कोर्ट में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही पूजा अपने देवर पुष्पेंद्र के नजदीक आ गयी और दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध बन गए। इस बात का जब सुगन को पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू किया और दोनों के बीच इन सम्बन्धों को लेकर अनबन भी रहने लगी। सुगन ने इसका कड़ा विरोध किया और अपनी पत्नी पूजा से अपने भाई पुष्पेन्द्र से दूर रहने के लिए कहा।
सुगन पत्नी पर शक करता था और इसी विरोध के चलते उसकी पत्नी पूजा ने देवर पुष्पेंद्र के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार कर ली। मौका देख कर पूजा और पुष्पेंद्र ने पूरी प्लानिग तैयार की और मौका देख कर सुगन की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस को इस घटना का पता चलते ही उसने पूजा और पुष्पेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज करा दिया है। इन दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है और हत्या कैसे और किस हथियार से की इसकी पूछताछ की जा रही है।