शामली में महिला ने तीन साल के बच्चे को किया अगवा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाड़ा में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम को बुर्का पहने हुई एक महिला ने अगवा कर लिया। महिला सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी महिला और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। लगभग छह घंटे बाद रात साढ़े 11 बजे बच्चे को पुलिस ने कस्बा बनत के पास से बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के मोहल्ला काजीवाड़ा निवासी तसलीम कपड़े की फेरी लगाता है। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तसलीम का तीन साल का बेटा मोहम्मद साद घर के बाहर खेल रहा था। शाम तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन बच्चे का पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें काला बुर्का पहने और शॉल ओढ़े एक महिला बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिख रही है। महिला की उम्र करीब 45 वर्ष लग रही है।
पुलिस और परिजन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला व बच्चे की तलाश में जुट गए। पुलिस ने रात साढ़े 11 बजे बच्चे को कस्बा बनत के पास से बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।
काजीवाड़ा से सराफा बाजार की तरफ ले गई महिला
शामली। सीसीटीवी कैमरे में दिख रही बुुर्का पहने महिला बच्चे का हाथ पकड़े हुए ले जाते हुए दिख रही है। बच्चा भी उसके साथ जा रहा है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई है। सीसीटीवी कैमरे में महिला बच्चे को काजीवाडा मोहल्ले की गलियों से होकर बड़ा बाजार की तरफ ले गई, लेकिन बड़ा बाजार में पहुंचने से पहले वापस आई और फिर जामा मस्जिद वाली गली से होकर सराफा बाजार जाने वाले रास्ते की तरफ ले जाते हुए दिख रही है।