महिला का अपहरण कर किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की शुरू
आरोपी की तलाश शुरू
बेहोशी की हालत में रोड पर पड़ी मिली पीड़िता
अलीगढ़। पैथोलॉजी लैब की संचालिका के पति ने कुछ लोगों पर पत्नी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता बेहोशी की हालत में पापरी रोड पर पड़ी मिली थी। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड पर एक पैथोलॉजी लैब चलाती है। महिला का कहना है कि 3 जनवरी की शाम वह अपनी दुकान से अपने गांव जा रही थी।
रास्ते में पापरी रोड पर किसी ने पीछे से उनके गले में रस्सी डालकर खींच दी। इसके बाद एक नामजद आरोपी ने उन्हें इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद आरोपी उन्हें गाड़ी में डालकर ले गया। महिला के पति ने पत्नी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। इस संंबंध में सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।