गोद लिए बेटे के साथ महिला के थे अवैध संबंध, पति के बाधा बनने पर उतारा मौत के घाट  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

गोद लिए बेटे के साथ महिला के थे अवैध संबंध, पति के बाधा बनने पर उतारा मौत के घाट 

कानपुर। इटावा जिले में एक गांव के युवक को सुपारी देकर महिला ने गोद लिए बेटे के साथ पति की हत्या की थी। पुलिस की जांच में महिला के गोद लिए बेटे से अवैध संबंध होने का पता चला है। पति के बाधा बनने पर महिला ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पत्नी और गोद लिए बेटे को जेल भेज दिया है।

तीसरे हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया गांव में अंजली जाटव ने पति मनोज जाटव की हत्या करके पुलिस को झूठी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अंजली के हाथ-पैर बंधे हुए मिले थे। महिला ने गांव के लोगों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया था।

साजिशन राहुल को गोद लिया था
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गांव निवासी मनोज जाटव की पत्नी अंजली का गांव के राहुल से अवैध संबंध थे।इस बात का मनोज जाटव को पता चल गया था। इसी कारण उसने घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मनोज, राहुल की हत्या करना चाह रहा था। साजिशन उसने चार माह पहले राहुल को गोद लिया था।

अंजली ने राहुल को फोन करके घर बुला लिया
महिला ने यह बात राहुल को बता दी थी। राहुल हरियाणा के फरीदाबाद में कपड़े का काम करता है। 13 नवंबर को मनोज दिल्ली से घर आया था। तभी अंजली ने राहुल को फोन करके घर बुला लिया। राहुल ने अपने साथी गांव के ही विकास कुमार जाटव के साथ मिलकर 15 नवंबर की रात घर में सोते समय मनोज पर धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

लकड़ी का बैट व हंसिया बरामद
हत्याकांड के बाद विकास दो मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर भाग गया। पूछताछ के बाद मनोज की पत्नी अंजली और राहुल पाल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का बैट व हंसिया बरामद कर ली गई। कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

ढाई लाख रुपये में दी थी हत्या की सुपारी
अंजली ने विकास जाटव को ढाई लाख रुपये में पति की हत्या की सुपारी दी थी। जिसमें से 27 हजार रुपये एडवांस दिए थे। पुलिस पूछताछ में अंजली ने बताया कि रात दो बजे राहुल और विकास घर आए थे। मनोज ने उस रात काफी शराब पी थी। अंजली ने मनोज का मुंह कंबल से दबा दिया था। उसके बाद विकास और राहुल ने मनोज के ऊपर हंसिया से गर्दन काटी और लकड़ी के बैट से कई वार करके हत्या कर दी।

बच्चों को भी धमकाया…मुंह खोला को मरवा दूंगी
महिला ने अपने बच्चों को भी धमकाया था कि उन्होंने किसी को कुछ बताया तो वह उन्हें भी मरवा देगी। इसी वजह से बच्चे पुलिस को सही कारण नहीं बता रहे थे। वहीं, विकास कुमार जाटव ने जनवरी 2023 में गांव के ही एक युवक का अपहरण किया था। पुलिस ने पीड़ित को कब्जे से मुक्त कराकर विकास को गिरफ्तार कर लिया था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button