अपराधउत्तर प्रदेश
महिला की बनाई अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ 90 हजार रुपये
हाथरस। क्षेत्र की एक महिला ने दो युवकों पर उसका नहाते हुए का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी महिला से अब तक 90 हजार रुपये भी ऐंठ चुके हैं और उसके साथ मथुरा के होटल में ले जाकर दुष्कर्म भी किया।
महिला का कहना है कि उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। वह तीन बच्चों के साथ में घर पर रहती है। आरोप है कि आरोपियों ने नहाते हुए का वीडियो महिला के पति को भी भेज दिया है। महिला ने पति को भी पूरी घटना से अवगत करा दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी तहरीर मिलने से इनकार किया है।