ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
जगतफार्म गोल चक्कर से बीटा वन, बीटा टू ओर गामा वन ओर गामा टू की दोनों नालों के ढक्कन सेक्टर डेल्टा टू गोल चक्कर तक नाले के ऊपर कवर ना होने के संबंध में
महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि यह 60 मीटर रोड जो जगत फार्म गोल चक्कर से डेल्टा टू गोल चक्कर तक जाती है इस नाले पर कई जगह कवर ढक्कन नहीं है लगातार हमारे द्वारा चार दिन पहले भी डिविज़न फ़ाईव के सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत की गयी थी उसके के बावजूद भी कार्य नहीं हो रहा है गुड गुड नामक कंपनी पर इस रोड का टेंडर है आये दिन गोवंश गिरते रहते है कल को कोई जनमानस के साथ भयानक हादसा हो सकता है ऐसे लापरवाह ठेकेदार पर तुरंत कार्यवाही की जाए जो कार्य लेने के बाद में कार्य करने को तैयार नहीं है।