पत्नी ने की पति की हत्या, फिर किसी और के साथ मौके से हुई फरार - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

पत्नी ने की पति की हत्या, फिर किसी और के साथ मौके से हुई फरार

उदयपुर। हिरण मगरी थाना इलाके में रविवार को एक ऐसा खौफनाक मर्डर हुआ, जिसने पूरे शहर में सनसनी फैला दी। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया और फिर किसी और के साथ मौके से फरार हो गई। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस क्रूर हत्या से कुछ ही घंटे पहले महिला ने अपने पति के साथ एक प्यार भरी तस्वीर व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई थी लेकिन किसे पता था कि कुछ ही घंटों बाद वही महिला अपने पति की हत्या कर फरार हो जाएगी?

जानकारी के अनुसार मृतक डूंगरपुर का रहने वाला था और उदयपुर में किराए के मकान में रहकर एक निजी अस्पताल में नौकरी करता था। उसकी पत्नी डिंपल भी उसके साथ रह रही थी लेकिन रविवार सुबह करीब 10:30 बजे होली चौक स्थित उनके किराए के मकान से तेज झगड़े की आवाजें आईं। आस-पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही डिंपल लाल रंग की शर्ट पहने एक अनजान युवक के साथ भागती हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जब पड़ोसी झगड़े की आवाज सुनकर घर पहुंचे, तो वहां खून से लथपथ युवक की लाश जमीन पर पड़ी थी। यह देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवा दिया। मर्डर के पीछे लव एंगल की आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे लाल शर्ट पहने शख्स की भूमिका बेहद संदिग्ध है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डिंपल और उसके साथ भागे युवक के बीच क्या चल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button