पत्नी व साली ने अपने प्रेमियों संग मिलकर की दुकानदार की हत्या  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

पत्नी व साली ने अपने प्रेमियों संग मिलकर की दुकानदार की हत्या 

पंजाब। गिद्दड़बाहा के गांव कोटभाई में करियाना दुकानदार की हत्या के मामले को जिला पुलिस ने 48 घंटों में सुलझा लिया है। दुकानदार राजेश कुमार पुत्र टेक चंद की हत्या उसकी पत्नी व साली ने अपने प्रेमियों संग मिल कर की है। आरोपियों ने राजेश के पेट में आइस पिक (बर्फ तोड़ने वाले सुए) से बेरहमी से वार किए।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक की पत्नी रजनी और साली पिंकी निवासी करनाल के दो अन्य व्यक्तियों के साथ अवैध संबंध थे। दोनों राजेश को उनके प्यार में रोड़ा समझती थी जिसके चलते एक योजनाबद्ध तरीके से अपने प्रेमियों को घर में बुला कर रात के समय राजेश की हत्या कर दी। दोनों प्रेमी गांव कोटभाई के ही रहने वाले हैं। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि दो अप्रैल की सुबह आठ बजे कोटभाई में दुकानदार राजेश कुमार उर्फ काली पुत्र टेक चंद की बेरहमी से हत्या करने की सूचना मिली थी। शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी हत्या पेट और गर्दन पर बर्फ तोड़ने वाले सूए से वार करके की गई है। पुलिस थाना कोटभाई में धारा 103 बीएनएस एफआईआर दर्ज की गई । मामले की जांच के लिए एसपी (डी.), डीएसपी गिद्दड़बाहा और डीएसपी (डी) के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने तत्काल कार्रवाई की और तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के माध्यम से आरोपियों के भागने के रास्ते की पहचान की।
गहन जांच के बाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पांचों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन आरोपियों में सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र गुरचंद सिंह निवासी कोटभाई, नवदीप सिंह उर्फ लोवी पुत्र चंद सिंह निवासी कोटभाई, तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र जरनैल सिंह निवासी ग्राम देसूमाजरा जिला सिरसा (हरियाणा), मृतक की पत्नी रजनी निवासी कोटभाई और साली पिंकी निवासी करनाल शामिल हैं।

हत्या का मुख्य कारण रजनी और सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा के बीच अवैध संबंध है। वहीं पिंकी के नवदीप सिंह उर्फ लवी के साथ अवैध संबंध थे। राजेश कुमार उनके अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, इसलिए उन्होंने मिलकर उसे मारने की योजना बनाई। हत्या से पहले आरोपी सुखवीर, नवदीप और तरसेम मृतक के घर की छत पर छिपे हुए थे। जब राजेश कुमार देर रात दुकान बंद करने के बाद घर लौटा तो रजनी और पिंकी ने उन्हें छत से नीचे बुलाया। पूर्व नियोजित योजना के तहत मिलकर राजेश कुमार की बर्फ तोड़ने वाली सुए से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी सुखवीर पर बठिंडा में पहले भी दो अपराधिक केस दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button