महंत की गुंडई! महिला को जमकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो कहा- आर्शीवाद दे रहे थे…
बरेली। बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में स्थित मनौना धाम के महंत की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके आधार पर मनौना धाम के महंत ओमेंद्र चौहान पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं दुकानदारों के ठेले और दुकानों को भी फेंकने का आरोप है।
दरअसल, आंवला क्षेत्र के मनौना गांव में खाटू श्याम का मंदिर स्थित है। जिसे मनौना धाम से जाना जाता है। यहां देश के तमाम स्थानों से श्रद्धालुओं आते हैं। जिनका मानना है कि मनौना धाम पूरी आस्था और श्रद्धा से पहुंचने वाले भक्तों का कल्याण होता है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में मनौना धाम के महंत तांडव मचाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस मामले को लेकर किसी भी व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। लोगों के अनुसार मनौना धाम स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए जाने पर रास्ते में कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकान रोड पर बढ़ाकर लगी रखी थी।
जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसकी शिकायत मिलने के बाद मनौना धाम के महंत ने सड़क पर बढ़ाकर दुकान लगाने वाली महिला के साथ मारपीट की, साथ ही तमाम ठेले और दुकानों को फेंक दिया। हालांकि इस वायरल वीडियो की अमृत विचार कोई पुष्टी नहीं करता है।