Babar Azam Savage Reply: न्यूजीलैंड में हो रही त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं इससे पहले एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से मिली हार और घरेलू सीरीज में इंग्लैंड से मिली 3-4 से हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी को लेकर भी काफी आलोचना हो रही थी.
वहीं बांग्लादेश पर जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कप्तानी को लेकर हुए आलोचना को लेकर सवाल किया गया. जिसपर बाबर ने तीखा जवाब दिया है. बाबर ने कहा कि ‘मैं नहीं जानता आप किसकी बात कर रहे हैं. जिसका नाम लिया है मैं उनको जानता भी नहीं. ये चीजें चलती हैं, अच्छा भी करते हैं तो भी चलती हैं. पर हम लोग परेशान नहीं होते हैं, कोशिश करते हैं कि जितना कॉन्फिडेंस टीम को दिया जाए और जितनी यूनिटि बनी हुई है उसको चलाते रहें.
बाबर ने यह भी कहा कि कोशिश यही रहती है कि हम अपना 100 फीसदी दे और जीतें. कभी कभी हम टू द मार्क नहीं होते, पर हम बातचीत करते हैं और सोचते हैं कि कहां हम अच्छा कर सकते हैं’.
बाबर ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के 27 वर्षीय बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. बाबर ने सिर्फ 251 इनिंग्स में यह उपलब्धि हासिल कर ली है. अब वह सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले एशियन खिलाड़ी बन गए हैं. बाबर से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के पास था उन्होंने 261 इनिंग्स में ऐसा किया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का है उन्होंने 262 इनिंग्स में 11 हजार रन बनाए थे. वहीं वह पाकिस्तान के ओर से ऐसा करने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए हैं.