उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

उन्नाव में मंच पर पीएम मोदी ने क्याें छुए जिलाध्यक्ष के पैर, वीडियो हुआ वायरल और देखने वाले करने लगे गुणगान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जमीन पर उतर कर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन उन्नाव (Unnao) में प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसा किया है कि जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं. रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरवा विधानसभा के चंदन खेड़ा गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां पर स्वागत सम्मान के दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने उन्हें राम दरबार को स्मृति स्वरूप भेंट किया. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए. लेकिन पीएम मोदी ने तुरंत उन्हें रोका. पीएम मोदी ने उन्हें पैर न छूने को कहा. लेकिन इसके बाद पीएम मोदी ने पलटकर बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छू लिए.

प्रधानमंत्री का अपने जिलाध्यक्ष को इतना सम्मान देने का वीडियो अब वायरल हो रहा है. पीएम मोदी ने जब अपने कार्यकर्ता के पैर छुए तो मंच पर प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा करने के लिए रविवार को चंदन खेड़ा गांव पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी के पहुंचने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह और बीजेपी जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार के साथ मौजूद थे. पीएम ने पहुंचने के बाद यहां सभी से मुलाकात की. इसके बाद बीजेपी के यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के उन्नाव जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार को प्रधानमंत्री को भगवान राम की एक मूर्ति भेंट करने के लिए कहा गया. प्रतिमा देने के बाद अवधेश कटियार ने प्रधानमंत्री के पैर छुए जिस पर उन्होंने जिलाध्यक्ष को ऐसा दोबारा न करने की बात कही.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंच पर ही जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छू लिए. पीएम मोदी ने जिस सादगी से अपने जिलाध्यक्ष का सम्मान किया है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, बीजेपी उत्तर प्रदेश ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया. इसके साथ ही लिखा, “जिनके रोम-रोम में प्रभु श्री राम का वास हो, ऐसे हमारे मोदी जी को जब रघुवर की प्रतिमा भेंट की गई तो उन्होंने देने वाले के चरण स्पर्श कर आभार जताया.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights