जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान मैं चल रहे साप्ताहिक ओरियंटेशन प्रोग्राम
जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ( जी आई एम एस) मैं चल रहे साप्ताहिक ओरियंटेशन प्रोग्राम मेराकी-2023 के पांचवें दिन संस्थान में कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों का जमावड़ा रहाI विगत कई दिनों से चल रहे मेराकी ओरियंटेशन प्रोग्राम के पांचवें दिन भी कॉर्पोरेट जगत के ज्ञान अर्जुन श्रंखला यथावत चलती रहीI
संस्थान के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सोम जी ने अपने उद्घाटन संबोधन के दौरान, छात्रों से आए हुए कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों से भरपूर ज्ञान अर्जित करने का आवाहन कियाI और बताया कि कैसे इन तरीके के संवादों से एवं सेमिनार के माध्यम से शिक्षार्थी एवं कारपोरेट जगत के महारथी आपस में परस्पर संवाद स्थापित कर के एक स्वर्णिम भविष्य के निर्माण में मिलजुल कर सहयोग प्रदान करते हैंI संस्थान के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता डॉ रुचि , डॉक्टर शालिनी शर्मा एवं प्रोफेसर मुदित तोमर आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया, और संस्थान की शिक्षा एवं कॉर्पोरेट जगत के परस्पर संवाद की श्रंखला को बनाए रखने का आग्रह भी कियाI
आज के मुख्य वक्ता के रूप में श्री राहुल चौरसिया वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट बिजनेस बजाज एलियांज, रहे जिन्होंने छात्रों से कॉर्पोरेट जगत में सफल कैरियर बनाने हेतु 5 पी के बारे में बताया, प्रोडक्टिविटी, प्रोडक्ट मिक्स, प्रॉफिटेबिलिटी, परसिस्टेंसी एवं पर्सनल ग्रोथI उन्होंने यह सारे सिद्धांत अपने पिछले दो दशकों के अनुभव के आधार पर छात्रों से साझा किएI वही आज के विशिष्ट वक्ता के रूप में संस्थान में आए श्री सिद्धार्थ भार्गवा फाउंडर मैनेजिंग पार्टनर कंसलटिंग थे जिन्होंने छात्रों को अपने कॉर्पोरेट जगत के जर्नी शुरू करने से पहले ही समय प्रबंधन के अति विशिष्ट गुणों को सिखायाI अपने संबोधन में श्रीमान सिद्धार्थ जी ने छात्रों से सुबह उठते ही प्रत्येक दिन की दिनचर्या को नियम बंद करने के भविष्य में होने वाले आशातीत परिणाम के बारे में भी अवगत करायाI
आज के मेराकी 2023 प्रोग्राम के द्वितीय सत्र में पैनल चर्चा का आयोजन किया गयाI इस चर्चा का विषय था “प्रौद्योगिकी कैसे प्रबंधन को बदल रही है” I इस चर्चा के पैनल सहयोगी के रुप में श्री राहुल चौरसिया, श्री सिद्धार्थ भार्गवा, एवं दीपा नागपाल प्रिंसिपल कंसलटेंट पेस मेकर एचआर सर्विसेज रहेI इस चर्चा का मॉडरेशन प्रोफेसर सिल्की गौर जी द्वारा किया गयाI अपने प्रथम प्रश्नोत्तरी पैनल सहयोग से संवाद स्थापित करते हुए प्रोफेसर गौर मैं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नित्य नवीन बदलाव का प्रबंधन एवं से जुड़े हुए विभिन्न व्यवसाय रोजगार में एवं उससे जुड़े हुए कौशल विकास में आ रहे बदलावों पर चर्चा कीI आज के ज्वलंत विषयों में से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का व्यवसायिक परिवेश में क्या प्रभाव पड़ रहा है एवं भविष्य में किस तरीके के परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है उस विषय पर चर्चा की गईI इस चर्चा के निश्चित रूप से स्थापित की गई तकनीकी समय के साथ बदलाव लाती है लेकिन हर बदलाव एक नई उम्मीद के साथ आता है इसी आशा को और विश्वास को छात्रों के लिए इस संवाद और चर्चा के माध्यम से स्थापित किया गयाI
आज के मेराकी 2023 प्रोग्राम के तीसरे सत्र में प्रोफेसर रश्मि अग्रवाल जो कि एक जानी-मानी कॉरपोरेट ट्रेनर एवं शिक्षाविद है, अपने अनुभवों को छात्रों से साझा कियाI उन्होंने छात्रों से पर्सनल ग्रुमिंग, बॉडी लैंग्वेज, एवं आर्ट ऑफ स्टोरी टेलिंग के बारे में चर्चा कीI उनके संवाद एवं विचार रखने की प्रक्रिया में संवाद के सिद्धांत को स्थापित कराया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपने विचारों को रखा एवं अनेक प्रयोगात्मक प्रक्रियाओं का उपयोग कियाI
आज का मंच संचालन डॉक्टर मेघना सिंह प्रोफेसर प्राची द्वारा किया गयाII इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक- , , डॉक्टर सतीश, डॉ निशांत कुमार सिंह,प्रोफेसर रानू सक्सेना डॉ अजय कुमार वार्ष्णेय, डॉक्टर पूजा कपूर, प्रोफेसर गौरीशंकर शर्मा, प्रोफेसर विभांशु झा, प्रोफेसर हनी कैसर, सुश्री प्रियंका, डॉक्टर खिना, सुश्री अंजलि सिन्हा एवं प्रोफेसर मनीषा आदि उपस्थित रहेI आज के मेराकी 2023 प्रोग्राम के आज के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अंशिका राजवंशी,डॉक्टर इमाद अली एवं डॉक्टर राशिद थेI कार्यक्रम में अंत में तीनों ही लोगों ने आज के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान एवं अपने सहयोग ओं का तहे दिल से धन्यवाद दीयाI