शराब पार्टी के दौरान चौकीदार की पीट-पीटकर की हत्या, खेत में फेंका शव
बुलंदशहर। गुलावठी थाना इलाके के गांव खुशहालपुर में गन्ना क्रय केंद्र पर शराब पार्टी के दौरान चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपियों ने चौकीदार का शव सरसों के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और एक आरोपी फरार है। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की पहचान गांव निवासी दिलावर सिंह के रूप में हुई। बताया गया कि खुशहालपुर के गन्ना क्रय केंद्र पर देर शाम होते ही कुछ दिनों से शराब पार्टी चलती थी।
पुलिस के मुताबिक दिलावर सिंह के पास उसके कुछ जानकार रिश्तेदार एवं कुनबे में लगने वाले लोग ही बैठकर शराब पीते थे। बीती रात अचानक शराब पार्टी को लेेकर विवाद हो गया। आरोपियों ने दिलावर सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार ईंटों से भी दिलावर को मारा गया। क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने बताया कि दिलावर सिंह के सिर में चोट के निशान हैं। हत्यारोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।