पाना चाहते हैं सहारा में फंसा हुआ पैसा? जान लीजिए आपको मिलेगा या नहीं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल लांच कर दिया है। अब सहारा के वे निवेशक, जिनका पैसा सहारा में पैसा फंसा हुआ है, वह पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज जमा कर रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत एप्लीकेशन का स्टेटस 45 दिन के अंदर कंफर्म कर दिया जाएगा। इस दौरान यह बात ध्यान रखने की है कि पोर्टल पर केवल एक बार ही अप्लाई किया जा सकेगा। ऐसे में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ सही तरीके से अप्लाई करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आइए जानते हैं कैसे अप्लाई करना होगा।
CRCS- Sahara Refund Portal: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले cooperation.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल का टैब मिलेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद लॉग इन करना होगा। इसके अलावा https:/mocrefund.crcs.gov.in/ इस लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- इसके लिए आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए
- इसके बाद पोर्टल पर जाकर मांगी गई डिटेल फीड करनी होगी।
- उसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा
- जिसे फीड करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- इसके बाद जमाकर्ता लॉगइन टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार के डिटेल के इस्तेमाल करने की सहमति देनी होगा।
- इसके बाद नाम, बैंक आदि की डिटेल का पेज खुलेगा, उसे सही से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसका बाद दावा अनुरोध फॉर्म भरना होगा। जहां सभी जमा रसीद की डिटेल और उसके दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसमें सोसाइटी का नाम आदि भरना होगा।
- अगर कुल जमा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो फिर पैन डिटेल देनी होगी।
- सत्यापन करने से पहले से सभी डिटेल चेक कर लें, क्योंकि रिफंड के लिए एक ही बार मौका मिलेगा।
- दावों को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें, जिस पर आपको अपनी लेटेस्ट फोटो लगानी होगी।
- फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
इसके बाद 30 दिनों के अंदर दावे को सत्यापित किया जाएगा। उसके बाद 15 दिन के अंदर दूसरे वैरिफिकेशन करेंगे। अनुमोदन होने पर आधार से जुड़े बैंक खाते में पैसा रिफंड हो जाएगा। अगर किसी बात को लेकर कंफ्यूजन है तो दावा सबमिट करने से पहले रिफंड पोर्टल पर मौजूद F&Q जरूर पढ़ लें।
अप्लाई करने से पहले इन चीजों को कर लें तैयार
सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले ऐसे निवेशक जिन्होंने 22 जुलाई 2022 से पहले सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, कोलकाता में पैसा जमा किया वह पोर्टल पर अप्लाई कर सकेंगे।
इसके अलावा 29 मार्च 2023 से स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद में पैसा निवेश किया, वह लोग रिफंड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
साथ ही पोर्टल पर अप्लाई करने से पहले जमा की गई रकम के दस्तावेज सभी इकट्ठा कर लें। जिससे कि बाद में कोई दिक्कत नहीं हो।