जेवर के मतदाताओं ने फिर मारी बाजी, दादरी पिछड़ी
नोएडा और जेवर विधानसभा सीट पर इस बार मतदान के सभी रिकॉर्ड टूट गये। नोएडा में 50.1 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला तो जेवर में अभी तक का सर्वाधिक 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि दादरी में 59.78 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गौतमबुद्ध नगर की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लग गई थीं। लोगों में गुरुवार सुबह से ही मतदान के लिए भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिले के जेवर में आजादी के बाद से अब तक पहली बार किसी भी विधानसभा सीट पर 66.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो किसी भी विधानसभा सीट पर हुआ अभी तक का सबसे अधिक मतदान है। दादरी विधानसभा सीट पर इस बार 59.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि नोएडा विधानसभा सीट पर 50.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किए।
उन्होंने कहा कि मतदान में देहात के इलाके सबसे आगे रहे और वहां के जागरूक मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे आगे रहकर मतदान किया। जिले में सबसे अधिक मतदान दोपहर में एक बजे से लेकर तीन बजे के बीच में हुआ और इस दौरान ही सबसे अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निकले।
मतदान बढ़ाने में इनका योगदान
जिला प्रशासन सहित सभी आरडब्ल्यूए, एओए, व्यापार मंडल, औद्योगिक संगठन, अन्य सामाजिक संगठन, ग्राम प्रधानों ने गांवों में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता के कार्यक्रम कर लोगों को वोट का महत्व समझाते हुए उनसे मतदान की अपील की थी। जिले के मतदाताओं ने अपनी वोट की ताकत को समझा और वह बूथ तक पहुंचें। इसके लिए डीएम ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
जिले में पूर्व के विधानसभा चुनाव में हुआ मतदान प्रतिशत
विस क्षेत्र 2012 2017
नोएडा 48.95 48.55
दादरी 58.04 60.22
जेवर 62.06 65.53
जिले का मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे – 8.07 प्रतिशत
11 बजे तक – 18.43 प्रतिशत
1 बजे तक – 28.66 प्रतिशत
3 बजे तक – 47.25 प्रतिशत
5 बजे तक – 53.48 प्रतिशत
6 बजे तक – 57.07 प्रतिशत
ऐसे बढ़ता गया विधानसभा वार मतदान प्रतिशत
विधानसभा 9 बजे तक 11 बजे तक 1 बजे तक 3 बजे तक 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
नोएडा 7 15 23 43 48 50.1
दादरी 8.5 20 29 49 56 59.78
जेवर 9.5 22.7 39.6 52.87 60.3 66.6
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा, ‘अभी तक के सबसे अधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाने के लिए जिले की जागरूक जनता को बधाई। जिनकी जागरूकता की वजह से यह संभव हो सका और उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान किया।’