खेलमनोरंजन

Virat Kohli 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय, ऐसा करने वाले बने दुनिया के 10वें क्रिकेटर

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया. अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे किंग कोहली ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में वो कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी नहीं कर पाए. पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर कोहली 87 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इसी के साथ वह 500वें इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं.

500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बने विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होते ही अनोखा मुकाम हासिल किया. वह तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं. कोहली ने 111 टेस्ट के अलावा 274 वनडे और 115 टी20 भी खेले हैं. किंग कोहली से पहले 6 बैटर्स और 3 ऑलराउडंर्स ही 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं.

500वें इंटरनेशनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में अर्धशतक जमाया. कोहली 500वें इंटरनेशनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि अभी तक 9 क्रिकेटर्स 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने इस ऐतिहासिक पल पर अर्धशतक नहीं लगाया था. कोहली ने अर्धशतक जमा कर ये रिकॉर्ड तो अपने नाम किया ही, बल्कि वह अब शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना चाहेंगे.

कुमार संगाकारा के नाम था सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 2006 में अपना 500 वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. सचिन ने इस दौरान 35 रन बनाए. सचिन 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. अभी तक 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 48 रन बनाए थे.

500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 87* (2023)

कुमार संगकारा- 48 (2013)

रिकी पोंटिंग- 44 (2010)

सचिन तेंदुलकर- 35 (2006)

एमएस धोनी- 32* (2018)

शाहिद अफरीदी- 22 (2015)

महेला जयवर्धने- 11 (2011)

जैक्स कैलिस- 6 (2012)

राहुल द्रविड़- 2 (2011)

सनथ जयसूर्या- 1 (2007)

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बने

विराट कोहली दूसरे टेस्ट के पहले दिन 87 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस पारी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,548 रन पूरे हो गए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में 5वें नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा. कैलिस के नाम 519 मैच में 25,534 रन हैं. कोहली से आगे चौथे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, उनके नाम 652 मैच में 25,957 रन हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 34,357 रन बनाए हैं.

ऐसा रहा है कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

विराट कोहली अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट की 187 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 49.38 की औसत से 8642 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है. इसके अलावा वनडे में कोहली ने 57.32 की औसत से 12898 और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत व 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के बल्ले से 46 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक निकला है.

शतक के करीब हैं विराट कोहली

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा टिके हुए हैं. विराट अपने 500वें मैच में 161 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 87 रनों के साथ शतक के करीब हैं. वहीं, दूसरी ओर उनक साथ रवींद्र जाडेजा दे रहे हैं, जो 84 गेंदों पर 36 रनों के साथ पिच पर बने हुए हैं. पहले दिन के स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट के नुसान पर 288 रन बना लिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button